रांची, 01 मई . रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में चार अपराधियों लाखों के जेवर लूट कर फरार हो गए.
जय हिंद ज्वेलर्स के मालिक सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे हुए थे कि इसी दौरान गुरुवार को चार की संख्या में अपराधी अचानक दुकान के अंदर आ गए और हथियार के बल पर लूटपाट करना शुरू कर दी.
जब दुकानदार ने अपराधियों का विरोध किया तब अपराधियों ने दुकानदार को हथियार की बट से मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दुकान में फायरिंग भी की. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लाखों का सोना लूटा है.
इस संबंध में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि लूट की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव! हीटवेव से राहत और राज्य के इन हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का शानदार आगाज, सोनू सूद बोले- गली के सितारे बनेंगे सुपरस्टार
छोटी नदियों के संरक्षण से बड़ी नदियाँ रहेगी अविरल प्रवाहित: मंत्री पटेल
मप्र में अब तक 67 लाख 92 हजार 890 मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूँ खरीदी
सीवेज और नाली मरम्मत वर्षा पूर्व करना सुनिश्चित करें : राज्यमंत्री कृष्णा गौर