कोलकाता, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
डॉक्टर राय की स्मृति में ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टरों और चिकित्सा सेवा से जुड़े भाइयों-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुरुआत वर्ष 1991 में डॉक्टर राय के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई थी। डॉक्टर राय न केवल एक प्रख्यात चिकित्सक थे, बल्कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और आधुनिक पश्चिम बंगाल के वास्तुकार भी कहे जाते हैं। वह 1950 से 1962 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
एक जुलाई 1882 को जन्मे डॉक्टर राय का निधन 1962 में इसी दिन हुआ था। उन्हें 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने कल्याणी, दुर्गापुर और साल्टलेक जैसे शहरों की आधारशिला रखी। साथ ही, आईआईटी खड़गपुर जैसे कई प्रमुख संस्थानों की स्थापना में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
एक्ट्रेस मीनू मुनीर जमानत पर रिहा, बालचंद्र मेनन के खिलाफ किए थे अश्लील पोस्ट और धमकी भरे कॉल, जानें पूरा मामला
प्रकृति को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य : राकेश सिंह
दिल्ली : ग्रामीण विकास कमेटी की बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, संजय जायसवाल ने उठाए बड़े सवाल
आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली राहत, इस तारीख तक रहेंगे जमानत पर, जानें आगे क्या होगा
AI कैमरा और ऑटोमैटिक हूटर...पेट्रोल भराने गए और मर्सिडीज हो गई सीज, नए नियम के बाद लग्जरी कारों को भी कोई राहत नहीं