भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने सोमवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) का असर देखने को मिलेगा। कुल 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें से 9 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार और अलीराजपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
प्रदेश के 4 जिले छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ के हालात हैं। रविवार को इन जिलों के कई गांव बाढ़ में घिरे रहे। रविवार को गुना में 9 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। श्योपुर में सवा इंच, खरगोन-टीकमगढ़ में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा जबकि पचमढ़ी में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा समेत कई जिलों में भी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर बना रहा। रात में भी पानी गिरा। वहीं, छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। जबकि खजुराहो में पुल टूटने से देवगांव-देवरा मार्ग बंद हो गया। छतरपुर-पन्ना जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। बिजली के 6 खंभे बह जाने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
राजस्थान के भारतमाला प्लाजा पर गुंडागर्दी की हद! टोल मांगने पर कांस्टेबल ने जड़ दिया थप्पड़, CCTV में कैद हुई घटना
जोधपुर-जयपुर बाइपास पर फिर छिना तीन घरों का उजाला, बीकानेर में कार की टक्कर से 3 छात्रों की दर्दनाक मौत
यशस्वी जायसवाल के साथ पहली बार हुआ ऐसा, अब सिर्फ सचिन और रोहित के नाम रह गया ये रिकॉर्ड
पुराने जमाने में कबूतर से ही क्यों भिजवाते थे चिट्ठी? खुल गया कुदरती GPS का अनोखा राज
Shocking: 'श्मशान ले जाकर BJP नेता की जबरन पैंट उतरवाई... मेरे साथ रेप की कोशिश', भाजपा नेता के साथ कार में पकड़ी गई महिला ने दर्ज कराई FIR