राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के शहीद काॅलोनी में रविवार दोपहर कुएं में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शहीद काॅलोनी निवासी 19 वर्षीय आनंद पुत्र मनोज जाटव की कुएं में गिरने से मौत हो गई।मृतक के भाई सुनील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रहवासियों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक मानसिक रुप से बीमार था, जिसका इलाज चल रहा था साथ ही घर के समीप बने कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक कुएं में कैसे गिरा और उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले मोहित सूरी को सुर-ताल की समझ नहीं, कहा- मेरे लिए संगीत सिर्फ एक एहसास
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता नेवा प्रशिक्षण केंद्र का करेंगे उद्घाटन
सीओ ऋषिका सिंह के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कांवड़ यात्रियों की पैर की मालिश करते वीडियो वायरल, डांस भी किया
चप्पल निकालते वक्त नदी में बह गया युवक, रील बनाने के चक्कर में चली गई जान
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टी20 में किया शर्मसार, पहली बार हुआ क्रिकेट इतिहास में ऐसा