जयपुर, 11 मई . जेडीए 12 मई को तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है. इन योजनाओं का शुभारंभ स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे. इनमें कुल 756 प्लॉट होंगे. जो लॉटरी के माध्यम से आम जनता को आवंटित किए जाएंगे. इनमें पहली रेजिडेंशियल योजना सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में प्रस्तावित है. दूसरी योजना टोंक रोड पर चाकसू हाईवे के पास है. तीसरी योजना बस्सी कृषि अनाज मण्डी के नजदीक प्रस्तावित है.
जेडीसी आनंदी ने बताया कि शहर की प्रमुख तीन लोकेशन पर जल्द ही तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएगी. इन योजनाओं में गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार योजना शामिल होंगी. इन सभी योजनाओं में सड़क बनवाने से लेकर डिमार्केशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सरस्वती विहार योजना में काम भी शुरू किया जा चुका है. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मण्डी बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के नजदीक गंगा विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है. 30 मीटर चौड़ी सड़क पर इस योजना के लिए 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. जो 12 जून तक जारी रहेगी.
जयपुर से चाकसू की तरफ जाने वाली सड़क पर जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर दूरी पर स्थित 90 मीटर चौड़ी सड़क पर यमुना विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है. यमुना विहार आवासीय योजना के लिए 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. जो 12 जून तक चलेगी.
जेडीए द्वारा दौलतपुरा तहसील रामपुर में बैनाड़ रेलवे स्टेशन से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर और सीकर रोड से 6 किलोमीटर की दूरी पर सरस्वती विहार आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी. इसके लिए 13 मई से 12 जून तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना की आरक्षित दर 11 हजार रुपए निर्धारित की गई है.
जेडीए द्वारा गंगा विहार आवासीय योजना जोन-13 में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.50 किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मण्डी बस्सी के पीछे बस्सी रेलवे स्टेशन के समीपस्थ स्थित है योजना में ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 12 जून तक आमंत्रित किए जाएगे. योजना में कुल 233 भूखण्ड है. उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 120 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है. 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 131, 45 से अधिक 75 वर्गमीटरतक के भूखण्डों की संख्या 36 एवं 75 से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 66 है. योजना की आरक्षित दर 14,000 रुपए प्रति वर्गमीटर है.
यमुना विहार आवासीय योजना जोन-14 के ग्राम काठावाला एवं ग्राम झुझारपुरा में जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. योजना में ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 12 जून तक आमंत्रित किए जाएगे. योजना में कुल 232 भूखण्ड है. उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है. 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 43, 45 से 75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 66, 75 से 120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 74, 120 से 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 11 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डो की संख्या 38 है. योजना की आरक्षित दर 15,500रुपए प्रति वर्गमीटर है.
जेडीए द्वारा सरस्वती विहार आवासीय योजना जोन-12 के ग्राम बेनाडमय दौलतपुरा रामपुरा डाबडी में बैनाड रेल्वे स्टेशन से लगभग 3.4 किलोमीटर दूरी पर एवं दौलतपुरा अण्डरपास के समीप सीकर रोड से लगभग 6.1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. योजना में ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 12 जून तक आमंत्रित किए जाएगे. योजना में कुल 300 भूखण्ड है. उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है. 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 83, 45 से 75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 73, 75 से 120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 66, 120 से 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डो की संख्या 30 है. योजना की आरक्षित दर 11,000 रुपए प्रति वर्गमीटर है. जेडीए गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार की लॉटरी 2 जुलाई को निकालेगा
—————
/ राजेश
You may also like
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....
टूरिस्ट फैमिली: राजिनीकांत और प्रभुदेवा ने की फिल्म की सराहना
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन
चीन के दुश्मनों को 6th जेनरेशन फाइटर जेट से पाट देना चाहता है जापान? भारत के पार्टनर को दिया GCAP विमान का ऑफर
Virat Kohli Retire From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे