चियांग माई (थाईलैंड), 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शनिवार को थाईलैंड के खिलाफ 2-1 की रोमांचक जीत दर्ज कर एफसी महिला एशियन कप 2026 के लिए 22 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सीधे क्वालिफाई कर लिया है। यह मुकाबला थाईलैंड के चियांग माई स्टेडियम में खेला गया, जहां दोनों टीमों के बीच ग्रुप बी क्वालिफायर का अंतिम और निर्णायक मैच था।
भारत की ओर से संगीता बासफोर ने दोनों गोल (29वें और 74वें मिनट) कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। पहला गोल उन्होंने पहले हाफ में हाफ वॉली के जरिए किया, जिससे भारत को बढ़त मिली। दूसरा और निर्णायक गोल उन्होंने दूसरे हाफ में हेडर के ज़रिए दागा, जो शिल्की देवी के असिस्ट पर आया।
जबकि थाईलैंड के लिए एकमात्र गोल चत्चावन रोडहोंग ने 47वें मिनट में किया, जिससे मैच कुछ देर के लिए 1-1 की बराबरी पर आ गया था।
इस मुकाबले से पहले भारत और थाईलैंड दोनों के पास 9 अंक और +22 का गोल अंतर था। ऐसे में यह मैच वर्चुअल प्लेऑफ की तरह था, जहां विजेता को सीधे एएफसी एशियन कप 2026 (ऑस्ट्रेलिया) के लिए क्वालिफिकेशन मिलना तय था।
भारतीय टीम के कोच क्रिस्पिन छेत्री ने टीम की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह केवल एक फुटबॉल मैच नहीं, बल्कि भारतीय महिला खेलों के लिए एक नया अध्याय है। हमारी लड़कियों ने साबित किया है कि मेहनत और विश्वास से कुछ भी संभव है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछली बार 2003 में एएफसी महिला एशियन कप के मुख्य दौर के लिए सीधा क्वालिफाई किया था। 2022 संस्करण में भारत मेजबान के रूप में शामिल हुआ था, लेकिन कोविड-19 के कारण टीम को बीच में टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
एक साथ 4 कंपनियों में क्यों काम करते हैं सोहम पारेख, खुद बताया कारण, जानें डिटेल्स
ईरान का सियासी सफ़र, पहलवी वंश से लेकर आयतुल्लाह ख़ुमैनी और अली ख़ामेनेई तक
ZIM vs SA 2nd Test Dream11 Prediction: क्रेग एर्विन या वियान मुल्डर, किसे बनाएं कप्तन? यहां देखें Fantasy Team
अमरनाथ यात्रा: अब तक 21,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन