राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ को रिलीज़ के बाद दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं, वह बॉक्स ऑफिस पर उन पर खरी नहीं उतर सकी। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में औसत कमाई दर्ज की, लेकिन अब वीकडेज़ की शुरुआत के साथ ‘मालिक’ के कलेक्शन में तेज़ गिरावट देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘मालिक’ ने अपनी रिलीज़ के चौथे दिन, यानी पहले सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। इस आंकड़े के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 15.90 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म ने अपने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये की औसत ओपनिंग दर्ज की थी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई 5.25 करोड़ रुपये रही। हालांकि वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रख पाती है या नहीं।
फिल्म ‘मालिक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है, जबकि इसका निर्माण कुमार तौरानी द्वारा टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। दोनों की नई जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर भी सराहना मिल रही है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे मंजे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जो कहानी को और ज़्यादा दमदार बनाते हैं।—————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
सावन माह में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लगाया फलाहार शिविर
चारागाह और रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत, एसडीएम से की गुहार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दी बधाई
बाढ़ के समय किसी भी तरह की नहीं होगी कोई समस्या : स्वतंत्र देव
प्रयागराज भाजपा महानगर में पवन श्रीवास्तव काे पुनः मिली प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी