अनूपपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में प्रशासनिक एवं कार्यालय कार्य व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सोमवार को तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना के आदेश दिये हैं। इस बदलाव में जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार प्रभावित हुए हैं।
जिसमें कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान को अनूपपुर तहसीलदार बनाया गया है। नायब तहसीलदार दशरथ सिंह को प्रभारी तहसीलदार जैतहरी, संजय जाट को जैतहरी से पुष्पराजगढ़, मंगलदास चक्रवर्ती नायब तहसीलदार अनूपपुर वृत फुनगा को पुष्पराजगढ़ तहसील के अमरकंटक वृत, कौशलेंद्र शंकर मिश्रा पुष्पराजगढ़ वृत अमरकंटक से फुगना, धनीराम सिंह ठाकुर पुष्पराजगढ़ वृत दमेहडी से बिजुरी, राजेंद्र दास पनिका बिजुरी से दमेहडी, रमाकांत तिवारी को तहसीलदार कोतमा स्थानांतरित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
पुलिसवाले को नाग बनकर डराने वाला अनोखा वीडियो वायरल
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
आचार्य चाणक्य की चेतावनियाँ: पुरुषों को महिलाओं को इन हालातों में नहीं देखना चाहिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग