Next Story
Newszop

मुहर्रम के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 40 यूनिट रक्त एकत्र

Send Push

नाहन, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाहन शहर में मुहर्रम के पावन अवसर पर अंजुमन इस्लामिया नाहन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन इमाम हुसैन इब्न अली की शहादत की स्मृति में किया गया जो इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद के छोटे नवासे थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर भागीदारी निभाई। अंजुमन इस्लामिया नाहन के सदर बॉबी अहमद ने जानकारी दी कि यह पहली बार है जब मोहर्रम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और मानवता की सेवा के माध्यम से इमाम हुसैन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब हर वर्ष मुहर्रम पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बॉबी अहमद ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जो लोगों की सहभागिता और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।

इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ नाहन के विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया गया जबकि समापन डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर की उपस्थिति में हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now