धर्मशाला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा बीते 23 जुलाई को फतेहपुर पुलिस थाना के तहत चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवकों के बाद अब एक अन्य महिला नशा तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त महिला नशा तस्कर परमजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह गांव हमीरा, डाकखाना सुभानपुर, जिला कपूरथला पंजाब को उसके घर गांव हमीरा से गिरफतार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच से यह पाया गया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर की जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर ने पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस मामले की तीसरी आरोपिता को पंजाब के कपूरथला जिला के हमीरा गांव से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि फतेहपुर पुलिस ने बीते 23 जुलाई को खटियाड़ में नाकाबन्दी के दौरान मोटरसाईकिल स्वार अभय पठानिया पुत्र अजय सिंह व रोहित सिंह पुत्र रछपाल सिंह दोनों निवासी गांव मिनता व डा. नरनूँह, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से 8.14 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी। जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
उत्तराखंड : 'ऑपरेशन कालनेमि' से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार
मैनचेस्टर टेस्ट : केएल राहुल और गिल का पलटवार, चौथे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 174/2
मप्र में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में तेजी से हो रहे कार्य काम पूरे देश के लिए अनुकरणीयः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा स्वागतयोग्य : ज्योतिर्मय सिंह महतो
ऊर्जा मंत्री के विवादित बयान पर वैश्य समाज में उबाल, मीरजापुर में पुतला फूंका