लखनऊ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के इन्दिरा नगर थाना क्षेत्र के अशोका अपार्टमेंट में छिपे तीन असलहा तस्काराें काे यूपी एसटीएफ की टीम ने
गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ की जारी विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपिताें में गाजीपुर जिले के निवासी सुधांशु राय उर्फ बिट्टू, मऊ के सुधांशु राय और मऊ के हर्षित राय शामिल हैं। तीनाें असलहा तस्करी में गाेरखधंधे में लिप्त थे और उनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ कर रही थी।
एसटीएफ के मुताबिक तीनाें आराेपिताें काे उस वक्त दबाेचा गया जब वे बिहार और मध्य प्रदेश से अवैध पिस्टल को 25 हजार में खरीदकर और उसे लखनऊ में 40 हजार में बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार कर रहे थे। तीनों तस्करों ने पूछताछ में कबूल किया कि दूसरे राज्यों से अवैध असलहाें काे लाकर उत्तर प्रदेश में पूर्व में कई लाेगाें से डील कर चुके हैं। इनके पूरे नेटवर्क काे खंगालते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Damson Idris ने F1 फिल्म में अपने अनुभव साझा किए
लंदन में प्रतिबंधित संगठन 'पैलेस्टाइन एक्शन' के समर्थन में प्रदर्शन. 40 से अधिक लोग गिरफ्तार
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत-इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त, केएल राहुल ने जड़ा शतक
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल