सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) उच्चतर आवासीय माध्यमिक विद्यालय कदमतला में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी कदमतला के महानिरीक्षक मुकेश त्यागी संग वरिष्ठ अधिकारी गण तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या भावना मिश्र ने अपने स्वागत भाषण देते हुए संपूर्ण समारोह की जानकारी सभी को दिया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक ऊर्जा से भरपूर नृत्य संगीत और एनसीसी के छात्र-छात्राओं के परेड ने अतिथि गणों का मन मोह लिया।
यह समारोह बच्चों में एक संयोग सजग आत्मनिर्भर कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्व करने और कल अपने राष्ट्र का दायित्व निभाने के योग्य बनाता है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के कप्तान शौभिक राय, उप कप्तान- बालक वैभव मिश्रा, उप कप्तान- बालिका पल्लवी सिंह और हेड बॉय गूंजन घोष, हेड गर्ल आयुषी दास को अपने हाथों से बिल्ला प्रदान कर अपने भाषण में इन बच्चों के दायित्व और कार्य बताते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय की प्राचार्य महोदया ने इन सभी चयनित बच्चों को अपने कर्तव्य और दायित्व की शपथ दिलाई।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…`
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
राज सिंह चौधरी ने 'अंतरद्वंद' की 15वीं वर्षगांठ पर साझा किए अनुभव
राजस्थान में बाघों का भविष्य संकट में! रणथंभौर और सरिस्का से रहस्यमय तरीके से लापता हुए 13 शेर, जांच में जुटा वन विभाग
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?