रांची, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . खरवार भोगता समाज विकास संघ केंद्रीय समिति की बैठक करमटोली धुमकुड़िया भवन में Monday को हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझू एव संचालन रामलखन गंझू एव प्रेम गंझू ने किया. बैठक में 17 अक्टूबर को रांची प्रभात तारा मैदान धुर्वा में आदिवासी बचाव मोर्चा एव विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से आहूत आदिवासी हुंकार महारैली को सफल बनाने और इसमें समाज की सहभागिता को लेकर चर्चा की गई.
बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुरमी-कुड़मी को एसटी में शामिल होने के विरोध में रांची पर प्रभात तारा मैदान में आदिवासी हुंकार महारैली में खरवार भोगता समाज के लोग शामिल होंगे.
केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू ने कहा कि यह ऐतिहासिक महारैली होने जा रहा है, जिसमे खरवार भोगता समाज की भी काफी भागीदारी होगी.इसके लिए सभी जिला स्तर पर बैठक और जनसंपर्क कर इसकी जोर शोर से तैयारी किया जाएगा.
आदिवासी समाज के हक अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए पूरा आदिवासी समाज अब एकजुट हो गया है. इसलिए महारैली में खरवार भोगता समाज लाखों की संख्या में पूरे Jharkhand से अपने पारंपरिक वेश भूषा और सांस्कृतिक गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे. बैठक में पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश गंझू, रामनाथ गंझू,कौलेश्वर गंझु, बिगन सिंह भोगता,सुदर्शन भोगता,हीरालाल भोगता,उमेश सिंह भोगता,दर्शन गंझू,रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता,सचिव हर्षनाथ भोगता,चतरा जिला सचिव विजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'प्लक' ने चयन मुखोपाध्याय को सीओओ नियुक्त किया, संचालन और वृद्धि का नेतृत्व करेंगे
'उल्लू का धमाका' नाम से बेची जा रही थी खतरनाक मिठाईयां, लगा 2.70 लाख का जुर्माना
बीजद ने बरहामपुर हत्याकांड और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर ओडिशा सरकार पर साधा निशाना
सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: ज्ञानी हरप्रीत सिंह
दिल्ली में बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, एमटीएस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराए सरकार: अंकुश नारंग