जयपुर, 12 मई . राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. श्रीगंगानगर जिले और उसके चार उपखंडों में बॉर्डर से सटे तीन किलोमीटर क्षेत्र में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. अब शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. खेती के काम के लिए भी अधिकारियों से विशेष अनुमति लेनी होगी. टॉर्च या गाड़ियों की हेडलाइट का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित किया गया है. जिला कलेक्टर डा.मंजू के मुताबिक जिले भर में चौकसी के आदेश दिए गए हैं.
उधर जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार सुबह खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया, जिसमें लिखा था कि “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद अब स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा. जैसे ही यह मेल कर्मचारियों ने देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं और पूरे स्टेडियम की गहन तलाशी ली गई . सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम को फिलहाल सील कर दिया गया है.
बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती जिलों में रविवार रात ब्लैकआउट रहा. हालांकि सोमवार सुबह से सड़कों पर आम दिनों जैसी चहल-पहल दिखने लगी. चाय की दुकानों पर लोगों की सामान्य बातचीत चलती रही, लेकिन एहतियातन स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान सोमवार को भी बंद रखे गए. जोधपुर में भी स्कूलों के साथ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर एयरपोर्ट को अब दोबारा ऑपरेशनल कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी संबंधित एयरलाइंस से ही प्राप्त करें. बीकानेर एयरपोर्ट से सोमवार को कोई उड़ान नहीं है, लेकिन मंगलवार से फ्लाइट संचालन शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि पैसेंजर फ्लाइट का स्टेटस संबंधित एयरलाइंस
कंपनियों से चेक कर लें. बीकानेर एयरपोर्ट से आज कोई फ्लाइट नहीं है. कल
(मंगलवार) से उड़ाने शुरू हो जाएंगी.
—————
/ रोहित
You may also like
विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र
रोहित शर्मा के बाद अब Virat Kohli ने फैन्स को दिया बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास लेने का एलान
राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी का मंथन, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक
RCB स्क्वॉड में जोश हेजलवुड को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ले चुका है कोहली से पंगा
इब्राहीम अली खान का क्रिकेट से अभिनय तक का सफर