सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सेवकेश्वरी काली मंदिर, जिसे सेवोके काली मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर है जो सिलीगुड़ी के पास कोरोनेशन ब्रिज के पास तीस्ता नदी के किनारे स्थित है.
यह मंदिर देवी काली को समर्पित है और हरे-भरे परिवेश और कंचनजंगा पर्वत के सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है. प्रसिद्ध मां सेवकेश्वरी काली मंदिर में श्यामा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जहां Monday सुबह से ही भक्तों का भीड़ देखा जा रहा है.
इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना सिलीगुड़ी के आश्रमपाड़ा निवासी नीरेंद्रनाथ सान्याल ने 1950 में किया था. हालांकि शुरुआत में पूजा एक टिन शेड में होती थी, लेकिन 1972 में कंक्रीट का मंदिर बनाया गया. हर साल श्यामा पूजा के दिन मां की पूजा, और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान रात भर होती है. आज भी पूरी रात नियमानुसार पूजा होगी. उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्त मां सेवकेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे है. पहाड़ी क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से भर गया है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने खास तौर से मनाई दीपावली, पार्टी मुख्यालय में रखा गया समारोह
उत्तर प्रदेश में मां ने प्रेमी के लिए छोड़े पांच बच्चे, परिवार की गुहार
बाजीगर: शिल्पा और काजोल नहीं थीं पहली पसंद, जानें कौन थी असली दावेदार
कर्नाटक के दिवाली समारोह में 10 लोग बीमार, 1 लाख की भीड़ ने बढ़ाई मुश्किलें
बुंदेलखंड में मौनियों ने शुरू किया 36 घंटे का उपवास, दिवाली को लेकर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के बारे में जानिए