देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से सड़कें भी लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के चलते अवरूद्ध हुए कुल 96 मार्गों में से बुधवार शाम तक 61 मार्गों पर यातायात शुरू हो गया था और 35 मार्ग अवरूद्ध हैं। मार्गों को खोलने के लिए 514 मशीनें तैनात हैं।
21 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
——————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
Maalik: बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन के साथ पहले सप्ताह का समापन
रवि मोहन ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भव्य ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित
सीएसजेएमयू के दीन दयाल शोध केंद्र में आयोजित हुआ दीक्षारम्भ संस्कार
योगी सरकार में 24 घंटे में बदले जा रहे है ट्रांसफार्मर : राजेन्द्र सिंह पटेल