Next Story
Newszop

गुरुग्राम : वाल्मीकि समाज की बेटी का भात भरकर समाज में पेश किया अनूठा उदाहरण

Send Push

गुरुग्राम, 27 अप्रैल . वाल्मीकि समाज की एक बेटी की शादी में भात भरकर एक सामाजिक संगठन ने समाज में अनूठा उदाहरण पेश किया है. संगठन के सदस्यों की हर कोई सराहना कर रहा है. बेटी के पिता व मामा के नहीं होने पर श्री अखंड रामायण पाठक एवं सुंदरकांड पाठ सेवा समिति फिरोजपुर झिरका ने उसकी शादी में भात भरने का निर्णय लिया. भात में समिति के ब्राह्मण, वैश्य व अन्य समुदाय के लोगों के शामिल होने की शहर व इसके साथ लगते इलाकों में चर्चा हो रही है. सभी इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.

बता दे कि फिरोजपुर झिरका के वाल्मीकि समाज के लक्ष्मण का गत वर्ष निधन हो गया था. उनकी बेटी तान्या की शादी तय हो गई थी. शादी का निमंत्रण पत्र छपवाने के लिए तान्या की मां नीलम देवी मेन बाजार स्थित प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंची. इस दौरान जब प्रेस संचालक कुक्की पंडित को पता चला कि नीलम का भाई व पति नहीं है. ऐसे में कन्या के भात के भरने की समस्या है तो उन्होंने नीलम से हताश नहीं होने की बात कही.

कुक्की पंडित श्री अखंड रामायण पाठक एवं सुंदरकांड पाठ सेवा समिति फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वाल्मीकि समाज की कन्या का भात भरने का प्रस्ताव रखा. सभी की सहमति पर समिति के पदाधिकारी वाल्मीकि समाज की कन्या का भात भरने उसके घर पहुंचे. जहां समाज की महिलाओं ने उनका स्वागत किया. समिति ने कन्या के भात में 8100 रुपए नगद, 21 साड़ी, वर व वधु के कपड़े, सोने की लोंग, चांदी के बिछुआ, बर्तन, गिफ्ट व सामान देकर समाजिक समरसता का परिचय दिया.

भात देने वालों में कन्या के घर पहुंचे श्री अखंड रामायण पाठक एवं सुंदरकांड पाठ सेवा समिति फिरोजपुर झिरका के आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री, ज्ञानचंद गोयल संरक्षक, परमलाल सैनी संरक्षक, पंडित शिवकुमार संचालक, कुक्की पंडित प्रधान, मुरारी रेवारी उपप्रधान, मुकेश नागपाल उप प्रधान, राजेश सेक्रेट्री सचिव, सुशील पंडित कोषाध्यक्ष, डॉ जयप्रकाश प्रचार सचिव, मनोहरी सैनी बिजली वाले, ओम प्रकाश गुप्ता बिजली वाले, सुरेंद्र कौशिक, अंशुल सिंगला, गोलू पंडित सहित शामिल रहे.

Loving Newspoint? Download the app now