प्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव के पास बाबा साहेब की मूर्ति काे अराजक तत्वाें ने नहर में फेंक दिया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि रास्ते को लेकर विवाद सामने आया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने साेमवार काे बताया कि फूलपुर के कोड़ापुर गांव के बाहर स्थित एक मैदान में बाबा साहेब डा.भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति लगी हुई थी। जिसे कुछ अराजक तत्वाें ने नहर में फेंक दिया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में तत्काल मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि रास्ते को लेकर विवाद है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर राजस्व विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। गुण और दोष के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
ग्वेनेथ पाल्ट्रो और ब्रैड पिट का रोमांस: एक दिलचस्प सफर
प्रिंस हैरी का अंगोला दौरा: बच्चों की सुरक्षा के लिए की गई पहल
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्कार देने की जरूरत : सीपी सिंह