राजगढ़, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में एलईडी पर अश्लील (पोर्न) फिल्म चलने का मामला सामने आया है। मामला पीएमश्री बालक शासकीय उमावि सुठालिया का है, जहां क्लास में लगी एलईडी पर पोर्न चलाई गई। जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के लोगों ने इस पर विरोध जताया। मामला पुलिस और प्रशासन तक भी पहुंचा। जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने मंगलवार को ब्यावरा विकासखंड अधिकारी दिलीप शर्मा को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, सुठालिया के पीएमश्री स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास बनी हुई है। जहां एलईडी लगी है, ताकि शैक्षणिक जानकारियां उन्हें उसके जरिए प्रदान की जा सके। लेकिन यहां पर एलईडी पर उस समय पोर्न चल गई, जब कक्षा में विद्यार्थी बैठकर अध्ययन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि क्लास में पढाई के दौरान ही कुछ छात्रों ने एलईडी स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चला दी। इस दौरान कुछ विद्यार्थी कुर्सियों पर बैठकर फिल्म देख रहे थे। उनमें से ही एक छात्र ने इसका वीडियो बना लिया। जो बाद में अब वायरल हो गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि क्लास रूम में बनाए गए एक वीडियो में छात्रों की पढ़ाई के लिए लगी एलईडी टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चल रही है। स्क्रीन के पास एक विद्यार्थी खड़ा है व करीब दर्जनभर कुर्सियों पर बैठे हैं। यह कक्षा 12वीं के बच्चों की क्लास बताई जा रही है, जो अब पास आउट हो चुके हैं।
पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अभिभावकों का कहना है कि उस समय जिम्मेदार स्टाफ कहां था। बच्चों को अध्ययन के लिए भेजते हैं वहां यह होगा तो फिर कैसे काम चलेगा। इसमें जो जिम्मेदार हो उनकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करना चाहिए।
पीएम श्री स्कूल प्राचार्य हेमंत यादव ने कहा कि बृजमोहन सूर्यवंशी नाम शख्स का मेरे पास दो-तीन बार फोन आया। उसने शाम को मिलने बुलाया और वो वीडियो बताया। मैंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है मेरे कार्यकाल से। वीडियो में जो बच्चे दिख रहे हैं वो पुराने सत्र के हैं। उसने मेरे से 50 हजार रुपये की मांग की। मैंने उसकी बात नहीं मानी। पुलिस थाने जाने वाला था उससे पहले उसने वीडियो वायरल कर दिया। ये वीडियो 8 से 10 महीने पुराना है। मैं 12 मई को प्राचार्य बना हूं। पहले शिक्षक था।
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने डीईओ श्री भिलाला को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीईओ व ब्यावरा बीईओ दिलीप शर्मा मंगलवार को सुठालिया संबंधित स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर प्राचार्य हेमंत यादव व कुछ अन्य शिक्षकों के बयान लिए हैं। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। इसके बाद जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर जांच अधिकारी बीईओ दिलीप शर्मा का कहना है कि हमने जांच शुरू की है। वीडियो में बच्चे स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं।उससे लग रहा है कि यह वीडियो सर्दी के समय का है। साथ ही उस समय जो प्राचार्य थे अशोक गुप्ता व रिटायर्ड हो गए, जबकि क्लास टीचर का ट्रांसफर हो गया। फिर भी सभी बिंदुओं पर हम जांच कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO