नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि डीआरआई की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एक पुरुष यात्री को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की 4 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन के साथ पकड़ा।
डीआरआई अधिकारियों को उसके सामान की जांच करने पर पता चला कि उसके पास दो सुपरहीरो कॉमिक्स/पत्रिकाएं थी, जो असामान्य रूप से भारी थी। जांच में अधिकारियों ने पत्रिकाओं के कवर में छिपाए गए सफेद पाउडर को बरामद किया। बरामद कोकीन का वजन 4,006 ग्राम (4 किलो से ज्यादा) था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मंत्रालय ने बताया कि इसे एनडीपीएस अधिनियम प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे 18 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
उम्र तो बस एक संख्या है...50 की उम्र में नौकरी छोड़ स्टार्टअप शुरू किया, 10 साल में ही बना दी यूनिकॉर्न कंपनी, इस गुजराती महिला को दुनिया करती है सलाम
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन`
लाखों रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ मणिपुरी व्यक्ति गिरफ्तार
इंफाल पश्चिम में हथियार आपूर्ति नेटवर्क का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ तीन गिरफ्तार
बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.17 मीटर पर पहुंचा, प्रशासन सतर्क