सिरसा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के बयान पर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। गोपाल कांडा के बयान पर जहां इनेलो तीखी प्रतिक्रिया दे चुकी है, वहीं बुधवार को इस मामले में रानियां से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रहे सर्वमित्र कंबोज सिरसा में मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि भाजपा व इनेलो में गुप्त समझौता था। सर्वमित्र कंबोज ने आराेप लगाया कि रानियां विधानसभा में इनेलो व बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा। पैसा, सत्ता और चौधर के सामने उन्होंने बेबाकी से चुनाव लड़ा।
सर्वमित्र ने कहा कि उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा था कि इनेलो-बीजेपी में समझौता है। सिरसा जिले में डमी प्रत्याशी भी उतारे गए थे। पिछले दिनों गोपाल कांडा ने गुप्त समझौते के सच को उजागर किया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नसीहत दी, तो वहीं विधायक अर्जुन चौटाला कहते हैं कि वे इस्तीफे के लिए तैयार है। वहम निकालना है, तो मैदान में आए। सर्वमित्र ने कहा कि अच्छी बात है, अर्जुन चौटाला आप अपनी बात पर अडिग़ रहें और इस्तीफा दें फिर मालूम पड़ेगा कि वहम किसका निकलता हैं।
सर्वमित्र कंबोज ने कई अन्य खुलासे करते हुए कहा कि रानियां विधानसभा के चुनाव में पैसा व सत्ता का मिसयूज हुआ। पूरे प्रदेश में रानियां विधानसभा की सीट ऐसी सीट थी जिसमें बोरियों में भरकर पैसे आए और बांटे गए। इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ। अर्जुन चौटाला को लेकर इनेलो वर्कर कहते थे कि 40 हजार वोटों से अर्जुन की जीत होगी लेकिन जब सर्वमित्र मैदान में उतरे तो वो संख्या 4 हजार तक सिमट गई। उन्होंने कहा कि गुप्त समझौते के बलबूते पर जीतने वालों को अगर अभी भी वहम है तो चुनावी मैदान में उतरे। इस बार तो बीजेपी का स्पोर्ट भी नहीं मिलेगा और जनता जवाब देगी वो अलग। सर्वमित्र कंबोज ने कहा कि इनेलो के कहने पर बीजेपी ने सिरसा जिले में तीन विधानसभाओं ऐलनाबाद, डबवाली व सिरसा में डमी कैंडिडेट्स उतारे थे, ताकि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया जाए। लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ और गुप्त तरीके से एक दूसरे की मदद की गई। अर्जुन चौटाला को सर्वमित्र के ससुराल ने वोट दिए, के सवाल पर सर्वमित्र ने कहा कि उनका ससुराल ही सिरसा विधानसभा में आता है, तो वोट रानियां में कैसे दे दिए। अर्जुन चौटाला को सबसे पहले सलाहकार बदलने चाहिए जो गलत इन्फॉरमेंशन दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि जब ऐसे नेता आपके बीच आए तो उनसे सवाल जरूर पूछे ।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
2 रुपये की यह एकˈ चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
Durga Ashtami 2025: जाने कब हैं सावन महीने की दुर्गा अष्टमी, इस बार बन रहे ये खास योग
हर महीने 1 लाख कमाने वाले व्यक्ति को इस तरह करना चाहिए अलग अलग जगहों पर निवेश, भविष्य में करोड़ों का होगा फंड
'हाउसफुल 5' में शूट से पहले चित्रांगदा थीं नर्वस, बोलीं- 'माहौल में ढलने के बाद मजा आने लगा'
अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की घोषणा के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, बिखर गए कई कंपनियों के शेयर