पिथौरागढ़, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल, जिसमें 34 पुरुष और 12 महिला श्रद्धालु शामिल हैं, रविवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ के कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) पहुंचा। यहां से भोले बाबा के जयकारों के साथ दल धारचूला के लिए रवाना हुआ।
केएमवीएन में श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। यात्रियों ने प्रशासन और केएमवीएन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए। दल में उत्तर प्रदेश (11) और गुजरात (7) के सबसे अधिक यात्री हैं। 19 वर्षीय शिवम पोरवाल (दिल्ली) सबसे युवा यात्री हैं। इस दल के लाइजनिंग ऑफिसर अरुणव लारूविया और हरीश भाई मगनलाल हैं।
इस दल में उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं।
चौथा दल 5 अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा:कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल पांच अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। आज नाभीढांग में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के दूसरे दल का मेडिकल चेक अप किया गया। इस दौरान यात्रियों की ओर से लगे हाउस ऑफ हिमालयाज आउटलेट में यात्रियों ने उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न उत्पादों की भी खरीदारी की। कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की भी खरीदारी की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
भाड़ में जाए दुनिया कहकर 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी, वीडियो हुआ वायरल, लोगों के उड़े होशˈ
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनीˈ
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया झूठा
सुपरमैन की शानदार शुरुआत, पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ की कमाई
जैनिक सिनर ने दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब