कटिहार, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 को आसियान-भारत पर्यटन वर्ष घोषित किया है, जिसका उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यटन संबंधों को मजबूत करना है। इस पहल के तहत, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने वियतनाम में आयोजित इंटरनेशनल टूरिज़्म एक्सपो वियतनाम 2025 में भारत की भागीदारी का आयोजन किया।
इस सन्दर्भ में एनएफ रेलवे के सीपीआरओ ने शनिवार देर शाम बताया कि एक्सपो में, आईआरसीटीसी ने एक विशेष आसियान-भारत पैवेलियन स्थापित किया, जिसमें भारत के विविध पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इनमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आध्यात्मिक और वेलनेस पैकेज, प्राकृतिक सौंदर्य, साहसिक गतिविधियाँ और विश्वस्तरीय लक्ज़री ट्रेनें शामिल थीं।
आसियान-भारत पैवेलियन का उद्घाटन हो ची मिन्ह सिटी में भारतीय वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत श्री विप्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर, आईआरसीटीसी ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से भारत और आसियान देशों के पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों को पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 में एकजुट किया।
सीपीआरओ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच पर्यटन संबंधों को मजबूत करना और दोनों पक्षों के बीच आपसी विश्वास, मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देना है। यह पहल क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने और पर्यटन आधारित विकास और सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।
इस अवसर पर, आईआरसीटीसी ने पूरे भारतीय प्रतिनिधिमंडल की लॉजिस्टिक्स व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभाली और हो ची मिन्ह सिटी में आसियान-भारत पर्यटन रोड शो का आयोजन किया, जिसमें भारत-आसियान पर्यटन उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई।
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आसियान-भारत पर्यटन वर्ष की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम है, जो भारत को एक वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित हुआ। हो ची मिन्ह सिटी में आसियान-भारत पैवेलियन की स्थापना ने भारत और आसियान देशों के बीच संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के नए रास्ते खोले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
Pitru Paksh 2025: सरयू नदी को भगवान शिव तो माता सीता ने फल्गु नदी को क्यों दिया शाप? दो शापित नदियों की कहानी
सीधी में नकल रोकने पर शिक्षक लहूलुहान, छात्रों ने स्कूल में घुसकर किया हमला, सिर फोड़ा
ताजमहल, कैलाश महादेव मंदिर बाढ़ में डूबे, आगरा में यमुना का रूप हुआ विकराल, देखें वीडियो
Lalbaugcha Raja: चंद्रग्रहण के दौरान हुआ लालबागचा राजा का विसर्जन, मछुआरा समिति भड़की, गणेश मंडल के खिलाफ सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत
अर्शदीप सिंह महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, Asia Cup 2025 के पहले मैच में रच सकते हैं इतिहास