बांदा, 27 मई . कोतवाली में मंगलवार को युवक का शव कार के अंदर से बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शंकर नगर निवासी सुनील चौरसिया आटो पार्टस की दुकान है. वह रविवार को खुद की कार से घर आया. धुलाई करवाने के बाद कार को नजदीक स्थित खाली पड़े प्लाट में खड़ी कर दिया. मंगलवार की दोहपर जब सुनील चौरसिया अपनी कार के पास पहुंचा, देखा तो कार के अंदर एक युवक का अर्ध नग्न शव पड़ा हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा के बाद को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि कार की बैट्री खराब थी. चालक तरफ की खिड़की लाक नहीं थी. 40 वर्षीय युवक कार के अंदर सो गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. कोतवाली प्रभारी का कहना है कि देखने में वह नशेड़ी लग रहा है. प्रथम दृष्टया शीशे बंद होने से सफोकेशन से उसकी मौत हो गई. पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
Civil Mock Drill In Four States: गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कल शाम को फिर होगी सिविल मॉक ड्रिल, पाक फौज के दुस्साहस से निपटने के लिए तैयारी पूरी
14 दिन बैटरी और AMOLED डिस्प्ले! Amazfit Bip 6 की ये खूबियां आपको चौंका देंगी
एपीजीसी जूनियर चैम्पियनशिप के पहले राउंड में रणवीर ने 69 का स्कोर कार्ड कर संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया; कशिका दसवें स्थान पर
जितेश शर्मा की 85 रन की नाबाद पारी इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ : टॉम मूडी
कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को होगी मॉक ड्रिल