धमतरी।, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के माध्यम से शहर के तालाबों में पानी भरने पाइप लाइन विस्तार का कार्य जारी है। इस कार्य में अव्यवस्था और अनियमितता को लेकर छह जुलाई को कांग्रेसियों ने हटकेशर वार्ड पहुंचकर प्रदर्शन कर किया। और ठेकेदार को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की चेतावनी दी है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मुजगहन से हटकेशर वार्ड से कांटा तालाब सुभाष नगर वार्ड तक पाइप लाइन विस्तार का काम चल रहा है। यहां पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को बीचोबीच खोद दिया गया है। जिससे स्कूली बच्चों और वार्डवासियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष, पार्षद और ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर के पदाधिकारियों ने हटकेशर वार्ड पहुंचकर पाइप लाइन विस्तार का निरीक्षण किया। और अनियमिताओं को लेकर प्रदर्शन कर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने वार्ड के लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना। और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वार्डवासियों मेहत्तरीन बाई पटेल, गीता यादव और कुमारी यादव ने बताया कि 25 दिनों से घरों में आने वाले पानी का पाइप फूट गए है। जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी आ रहा है। वहीं कई घरों में 20 – 25 दिनों से पीने का पानी ही नहीं आ रहा। पड़ोसी के घर से पीने का पानी ला रहे है। पाइप लाइन विस्तार के दौरान खोदाई में घरों में जाने वाले पानी पाइप टूट गए है। जिससे ठेकेदार द्वारा नहीं बनवाया जा रहा। वार्ड के लोग अपने खर्च से टूटे पाइप को सुधार करवा रहे है। निगम के अधिकारी मनमानी कर रहे है।
निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने बताया कि, सीवरेज प्लांट के लिए पाइप लाइन का विस्तार तालाबों में पानी भरने के लिए किया जा रहा है। उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। निगम में जब से रामू रोहरा महापौर बने है सिर्फ धमतरीवासियों को परेशान करने का काम कर रहे है। जो पाइप लाइन बिछा रहे उसके लिए किसी तरह का लेवल मेंटेन नहीं किया जा रहा। लोगों के घर के निकासी का पानी लाइन टूट जा रहा है। पाइप ऊपर हो जा रहे है जिससे भविष्य में उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही पेयजल का पाइप लाइन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टूटे पाइप से गंदा पानी घरों में जा रहा है। जिससे डायरिया फैलने की संभावना बढ़ गई है। नगर निगम के जवाबदार इंजीनियर, अधिकारी और महापौर को रुचि लेकर इसमें काम करवाना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। वार्ड में बीमारियां न फैले। शासन और जनता का पैसा है उसका सही उपयोग होना चाहिए। संबंधित ठेकदार को गुणवतापूर्ण काम करने चेतावनी दी है।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष सत्येंद्र विशु देवांगन, पार्षद सुमन मेश्राम, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, गौतम वाधवानी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल; दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
Stocks to Buy: आज BPCL और Bosch समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
आज का कन्या राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, मान-सम्मान बढ़ेगा
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एक झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे