जबलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने छतरपुर जिले की एक स्व सहायता समूह को दिया मध्याह्न भोजन का ठेका निरस्त करके दूसरे समूह को देने पर रोक लगा दी है। मामले में आरोप है कि यह ठेका उस समिति को दिया गया, जिसकी अध्यक्ष आशा कार्यकर्ता है। मामले पर अनावेदकों को नोटिस जारी कर यह अंतरिम आदेश दिया।
छतरपुर जिले की गौरीहार पंचायत के ग्राम बारहा की अर्ध कुमारी स्व सहायता समूह की ओर से यह याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है। आवेदक का कहना है कि वर्ष 2013-14 में उनके समूह को बारहा गांव के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों को मध्याह्न भोजन का ठेका दिया गया था।
याचिका में आरोप है कि उक्त ठेका याचिकाकर्ता से लेकर खुशी स्व सहायता समूह को दे दिया गया। इस खुशी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीता सिंह हैं, जो आशा कार्यकर्ता के रूप में सरकारी नौकरी कर रही हैं। इसके खिलाफ दिए गए आवेदन के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर यह याचिका दायर की गई। इस याचिकाकर्ता समूह के कार्य की सराहना न सिर्फ स्कूल के प्राचार्य बल्कि ब्लॉक समन्वयक ने भी करते हुए प्रमाणपत्र दिए थे।
मामले पर हुई प्रारंभिक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता तूलिका गुलाटी ने पक्ष रखा। सुनवाई के बाद बेंच ने अंतरिम आदेश देकर अनावेदकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अब इस मामले पर सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे
1 साल में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Paytm के Share जारी रख पाएंगे तेजी? एनालिस्ट ने दिया जवाब
OYO Rooms: 30` रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी