New Delhi, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बातचीत हुई. इसमें प्रधानमंत्री ने दीपावली पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की शुभकामनाओं और व्यक्तिगत रूप से फोन कॉल के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका साझीदारी की स्थायी शक्ति, साझा लोकतांत्रिक आदर्शों तथा वैश्विक शांति और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त प्रतिबद्धता पर बल दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “President ट्रंप, आपके फोन कॉल और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. प्रकाश के इस पर्व पर, हमारी दोनों महान लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं संसार को आशा की ज्योति से आलोकित करें और हर प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ी रहें.”
इससे पहले अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित दीपावली समारोह के दौरान Indian -अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की. बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने व्यापार के बारे में बात की, उनकी इसमें बहुत रुचि है.”
इसके अलावा President ट्रंप ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री के साथ भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी चर्चा करने का दावा किया लेकिन यहां सरकार की ओर से पुनः खंडन किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए President ट्रंप ने कहा, “वह एक महान व्यक्ति हैं और पिछले कुछ वर्षों में मेरे बहुत अच्छे मित्र बन गए हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को बीजेपी ने भ्रष्टाचार और जेडीयू ने वंशवाद के मुद्दे पर घेरा
खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतजार, नकली बारिश की तारीख हुई फाइनल; जानें प्रदूषण से कैसे मिलेगा छुटकारा
जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी की फीस बढ़ाने के लिए लगाई थी कमाल की तरकीब
AUS vs IND 2025: एडिलेड में हार के बाद आर अश्विन का रहस्यमयी ट्वीट वायरल, फैंस बोले – ये मजाक है क्या?
दिल्ली में 29 को कृत्रिम बारिश कराएंगी दिल्ली सरकार, बुराड़ी क्षेत्र में हुआ क्लाउड सीडिंग का सफल परीक्षण