वॉशिंगटन, 22 जून (Udaipur Kiran) । इजराइल और ईरान सैन्य संघर्ष में अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और एस्फहान पर हमला कर उसे तबाह करने का दावा किया है। यह हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सैन्य अभियान को लेकर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पोस्ट में ईरान के खिलाफ चलाए गए अमेरिकी सैन्य अभियान की जानकारी देते हुए लिखा कि अमेरिका ने ईरान के जिन तीन न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाया है वो फोर्डो, नतांज और एस्फहान में हैं। ट्रंप ने लिखा, `हमने इन साइट्स पर एक साथ कई बम गिराए हैं। हमारे सभी लड़ाकू विमान सुरक्षित रूप से अमेरिका लौट आए हैं। मैं अमेरिका के जाबाजों को बधाई देता हूं। दुनिया में ऐसी दूसरी कोई सेना नहीं है जो यह कर सके।’
ट्रंप ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए सैन्य अभियान को लेकर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने ईरान पर बड़ा हमला किया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बहुत कोशिश की कि ऐसा कदम न उठाना पड़े, लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं था और अब ईरान को शांति के रास्ते पर लौटना चाहिए। ईरान के पास अब भी शांति के रास्ते पर लौटने का समय है, उसे यह युद्ध खक्त करना होगा। अगर ईरान ने पलटवार किया तो हम भी हमला करेंगे। शांति नहीं तो विनाश होगा। अभी सभी लक्ष्यों पर हमले नहीं किए गए हैं। हम ईरान के परमाणु संंयंत्रों को पूरी तरह नष्ट कर देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी
लव जिहाद देश के लिए खतरा, नाबालिक हिंदू लड़की को निशाना बनाने वाले शाहबाज को यमुनानगर कोर्ट ने 7 साल के लिए भेजा जेल
शाहरुख खान को 'किंग' में एक्शन सीक्वेंस के दौरान नहीं लगी चोट, रेगुरल चेकअप के लिए गए हैं अमेरिका- रिपोर्ट
'इंडिया' गठबंधन की बैठक में तय हुआ संसद में विपक्षी दल उठाएंगे ये मुद्दे
वियतनाम में बड़ा हादसा, अचानक आए तूफान में फंसकर पलटी पर्यटकों की नाव, 34 की मौत और 8 लापता