जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में माई भारत यूथ वालंटियर अभियान की प्रदेश स्तरीय टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि युवाओं की राष्ट्र निर्माण में सहभागिता बढ़ाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर सेवाभावी युवाओं को जोड़कर उनके माध्यम से समाज के अन्य युवाओं को सेवाभाव के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने बताया कि सेवाभावी युवाओं से समाज में शांति व्यवस्था बनाने, सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाने में मदद करने, आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाने जैसे कार्यों में सहयोग लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश टीम से इस अभियान को बूथ स्तर तक क्रियान्वयन करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची सहित सुनील कोठारी, हेमंत विजयवर्गीय, आशीष, रामजी दुसेजा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
गर्मी में मिट्टी के घड़े का पानी: सेहत के लिए बेहतरीन विकल्प
50 लाख के लिए खुद को 'मारा' श्मशान से रसीद तक बनवाई, बीकानेर में नर्सिंगकर्मी का फर्जीवाड़ा जान रह जाएंगे हैरान
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब