चंपावत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज, फार्मेसिस्ट योगेश तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल रही।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवाओं की उपलब्धता, उनकी बिक्री और निस्तारण की स्थिति की गहन जांच की गई। टीम ने यह भी देखा कि क्या मरीजों को दवाइयों के पक्के बिल दिए जा रहे हैं या नहीं।
फार्मेसिस्टों के लाइसेंस और उनकी उपस्थिति की भी पड़ताल की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दवाओं का वितरण प्रशिक्षित और प्रमाणित व्यक्ति द्वारा ही हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां सामने आईं, उन्हें तत्काल नोट किया गया और स्टोर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित मरीजों को भी जागरूक किया गया कि वे हमेशा दवाइयों की वैधता जांचें और पक्का बिल लेना सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
'सेल' से 10 दिन पुरानी कंपनी को 750 करोड़ रुपये का ऑडर मिला, मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का अमृतकाल: कांग्रेस
इस्लामिक देश में हिजाब पर रोक! कौन-कौन से मुस्लिम मुल्क कर चुके हैं ऐसा फैसला?
संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने किया बीएचयू अध्ययन दौरा, बैठक में शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों पर विमर्श
हाईकोर्ट में प्रमुख सचिव ने दाखिल किया हलफनामा
लवलीना बोरगोहेन ने एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक