जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सवाई मान सिंह स्टेडियम में चार दिवसीय ओपन अंडर-19 फुटबॉल फाउंडेशन कप का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। ऑल स्पोर्ट्स फाउंडेशन जयपुर के तत्वावधान में आयोजित सातxसात नॉकआउट प्रतियोगिता में जयपुर, अलवर, भरतपुर व उदयपुर सहित प्रदेशभर से कुल 32 टीमें के 320 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। फाउंडेशन के संस्थापक नितिन चौधरी ने बताया कि महाराजा जवाहर सिंह जाट छात्रावास के संस्थापक व समाजसेवी विजय पूनिया ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फुटबॉल किक कर किया। उद्घाटन का पहला मैच लामासिया व रायल एफसी-2 के बीच खेला गया। इसमें लामासिया की टीम ने यह मुकाबला 6-1 से जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच रहे लामासिया के समर ने शानदार चार गोल किए। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय पूनिया ने उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। पूनिया ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन होने से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा।
विजेता व उप विजेता टीमों को मिलेंगे कैश प्राइज
आयोजन समिति के संयोजक नीरज कुमार ने बताया कि 16 से 19 अगस्त चलने वाले इस टूर्नामेंट में 40 मिनट के नॉक आउट मुकाबले होंगे। इसमें टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार रुपये, उप विजेता को 21 हजार रुपये व तीसरे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट, प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट को 2100-3100 रुपए कैश प्राइज के साथ-साथ बेस्ट रैफरी, मैन ऑफ दा मैच को भी सम्मानित किया जाएगा।
सह संयोजक नीरज चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महिला फुटबॉल फेडरेशन की चेयरमैन रोशनी टाक ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेश सिकरोरा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य सोमदत सिनसिनवार ने बताया कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
उत्तराखंड में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा, सड़कें क्षतिग्रस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त
6,6,6,6,6,6: डेवाल्ड ब्रेविस ने Cazalys के मैदान पर मारा 120 मीटर का छक्का, तीन बार 100 मीटर से ज्यादा दूर गिरी गेंद; देखें VIDEO
साप्ताहिक राशिफल 18 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक
हर रोग का रामबाण उपाय है इस पोस्ट में.. जिसनेˈ अपनाएँ ये उपाय उसकी हो गई काया निरोगी छोड़ना मत काम की बात है
8 में से 1 व्यक्ति मेंटल डिसऑर्डर का शिकार, जानें दूर करने में कैसे मददगार है 'सत्त्वावजय चिकित्सा'