बाड़मेर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पर्यटन विभाग और बाड़मेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय थार महोत्सव 2025 का आयोजन 8 और 9 अक्टूबर को किया जाएगा. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपीं और कहा कि इस बार महोत्सव की थीम “रंग रेगिस्तान की” रहेगी.
महोत्सव की शुरुआत 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक शोभायात्रा के साथ होगी. इसके बाद उद्घाटन समारोह में गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी, जिनमें मिस थार, मिस्टर थार श्री, सुंदर मूंछ, ऊंट श्रृंगार, रस्साकस्सी, पनिहारी मटका दौड़, ढोल वादन और बास्केटबॉल मैच शामिल हैं. शाम 8 से 10 बजे तक स्टेडियम में लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे.
दूसरे दिन 9 अक्टूबर को कार्यक्रमों का आयोजन किराडू के पंच गौरव स्थल पर होगा. सुबह 9 से 9:30 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएँ कबड्डी, सतोलिया, दंपत्ति दौड़, दादा-पोता दौड़, रुमाल झपट्टा, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होंगी.
रात को महाबार के धोरे पर 7 से 10 बजे तक लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ होंगी. सहायक पर्यटन निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि महोत्सव में Rajasthan के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को मंच दिया जाएगा ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके.
थार महोत्सव के आकर्षणों में कालबेलिया, घूमर, कच्छी घोड़ी, अग्नि नृत्य, तेरहताली, भवाई नृत्य, डेजर्ट सिम्फनी, Rajasthanी भजन और लोक गायन शामिल होंगे. साथ ही अलगोजा वादन, ढोल वादन और कठपुतली शो के माध्यम से Rajasthan की समृद्ध लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स
महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
दो करोड़ कैश लूट के शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से हुई पुलिस की मुठभेड़, मौत