उज्जैन, 23 मई . शुक्रवार तड़के नगर निगम और पुलिस बल की उपस्थिति में महाकाल मंदिर के समीप बेगमबाग क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण की 33 संपत्तियों से अवैध निर्माण हटाये गए. ये वे निर्माण थे जो लीज नवीनीकरण न करवाते हुए बेचे गए थे और अवैध निर्माण कर लिए गए थे. इस बात की जानकारी मिलने पर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग सडक़ पर एकत्रित होकर विरोध करने लगे.
अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगो से बातचीत की ओर वस्तुस्थिति बताई. इसके बाद निर्माण हटाना शुरू किए. समाज के लोगो ने समझाइश के बाद अपने निर्माण स्वयं हटाना शुरू किए. कुछ समय के लिए उक्त मार्ग को बंद किया गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.
—————
/ ललित ज्वेल
You may also like
केंद्र सरकार ने देश विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है : संजय उपाध्याय
सोने की कीमत गिरी, चांदी में आई तेजी
शहीद संतोष कुमार यादव के परिजन को सौंपा गया 21 लाख का चेक
डुमरियाघाट में 5.60 किलो ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
'माता नो मढ़' आशापुरा माता मंदिर हुआ सुविधाओं से सुसज्जित, प्रधानमंत्री करेंगे ई-लोकार्पण