पलवल, 6 मई . दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर होडल और सोलाका रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार काे एक बड़ा हादसा
हाेने बच गया. कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने रेल पटरियों पर एक बड़ा पत्थर दिखने के बाद ब्रेक लगाकर
ट्रेन की रफ्तार काफी कम कर दी. इसके बाद ट्रेन की टक्कर से पत्थर टूट गया और ट्रेन सुरक्षित निकल गई. घटना की सूचना रेलवे इंजीनियरिंग कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई. इसके बाद रेलवे ट्रैक के सुपरवाइजर रवि कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे.
जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है.
रेलवे ट्रैक के सुपरवाइजर रवि कुमार ने बताया कि ट्रेन से टकराने के बाद करीब 15 से 20 किलोग्राम वज़न के पत्थर के टुकड़े पटरियों के आसपास मिले, जिन्हें हटा दिया गया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिस स्थान पर पत्थर रखा गया था, वहां से लाइन की एक साइड की जाली हटी हुई मिली. इससे संदेह है कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर जाली हटाकर पत्थर रेलवे लाइन पर रखा.
रेलवे ट्रैक के सुपरवाइजर रवि कुमार की शिकायत पर जीआरपी चौकी होडल प्रभारी चंद्रपाल के नेतृत्व में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जीआरपी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह यात्रियों की जान को खतरे में डालने की साज़िश हो सकती है. ट्रेन में झटका लगने से यात्री घबरा गए, हालांकि सभी सुरक्षित हैं. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपित काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
गौतमबुद्ध नगर : 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना' के तहत युवाओं को 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
एक्सप्लेनर: ट्रंप ने हॉलीवुड समेत दुनियाभर की फिल्मों पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, इसके लिए भी चीन जिम्मेदार
चित्तौड़गढ़ के विजय स्तम्भ के पीछे छिपा है प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम, वीडियो में ऐसा खूबसूरत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
VIDEO: इंडोनेशिया में खचाखच भरी बस पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 12 की मौत, 23 घायल