Next Story
Newszop

सीईटी परीक्षा में हरियाणा से संबंधित होंगे 25 फीसदी सवाल

Send Push

आयोग के चेयरमैन ने लाइव दिए अभ्यर्थियों के सवालों के जवाबपरीक्षा के लिए अभ्यर्थी पेन, पेंसिल आदि लेकर न आएं : हिम्मत सिंह

चंडीगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीईटी-2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के पैटर्न को लेकर चल रहे सवालों पर स्थिति साफ करते हुए कहा है कि 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा के संबंधित होंगे, जबकि 75 प्रतिशत सवाल अन्य विषयों से संबंधित होंगे, जिसमें कंप्यूटर विषय के प्रश्न भी शामिल होंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोमवार की शाम यू-टयूब चैनल पर लाइव हाेकर सीईटी के अभ्यर्थियों के सवालों के जवाब दिए। आयोग ने कुछ दिन पहले गूगल शीट के माध्यम से प्रदेश के युवाओं से परीक्षा के संबंध में सवाल पूछे थे। सीईटी परीक्षा आगामी 26 व 27 जुलाई को होने जा रही है। इसके लिए साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

आयाेग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षक प्रश्न पत्रों का बंडल परीक्षार्थियों को दिखाएंगे। हॉल के अंदर मौजूद कोई भी दो विद्यार्थी सील की जांच करके पूरे ब्यौरे के साथ अपने हस्ताक्षर करेंगे उसके बाद ही उसे खोलकर वितरित किया जाएगा। हिम्मत सिंह ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वह अपने एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट लें और परीक्षा देते समय सरकार से जारी अतिरिक्त पहचान पत्र लेकर जाएं। परीक्षार्थियों के सवालों के जवाब में उन्होंने साफ किया कि वह किसी प्रकार का पेन, पेंसिल आदि न लेकर जाएं। यह सभी सामग्री आयोग की ओर से परीक्षा केंद्र के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा।

आयाेग के चेयरमैन सिंह ने बताया कि परीक्षा के पहले बायोमैट्रिक हाजिरी प्रक्रिया तथा अन्य जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा। आयोग चेयरमैन ने बताया कि पिछली परीक्षा के मुकाबले इस बार ओएमआर खाली मिलेगी। अभ्यर्थी को शीट पर रोल नंबर, पिता का नाम व अन्य विवरण खुद ही भरना होगा। ओएमआर शीट के तीन सैट होंगे। ओरिजनल कॉपी तथा कमिशन कॉपी इनविजिलेटर के पास जमा हो जाएगा, जबकि कैंडिडेट कॉपी अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकता है। प्रश्न पत्र तथा ओएमआर शीट में अगर नंबर अलग-अलग होते हैं तो उसे परीक्षा शुरू होने के पांच से दस मिनट तक बदला जाएगा। इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा।

आयोग के चेयरमैन ने बताया कि अक्सर परीक्षार्थी गलत जवाब भरे जाने के बाद शीट को स्क्रैच कर देते हैं या जवाब को हाथ से मिटाने का प्रयास करते हैं। ऐसी स्क्रैच वाली शीट को रद्द कर दिया जाएगा। पिछली परीक्षा में 250 ओएमआर शीट खारिज हुई थी। इनमें कई बच्चे ऐसे थे, जो परीक्षा पास कर सकते थे।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now