अररिया 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Bihar में अररिया जिले के फारबिसगंज में एक आवासीय होटल परिसर स्थित दो साइबर कैफे में अनुमंडल प्रशासन ने बीती रात करीबन दस बजे छापेमारी कर मनी ट्रांसफर के माध्यम से जमा 36 लाख रूपये से अधिक की राशि जब्त की.
गुप्त सूचना पर फारबिसगंज एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर 36 लाख से अधिक की राशि जब्त की. अनुमंडल प्रशासन की ओर से लागू आदर्श आचार संहिता के आलोक में कार्रवाई की गई.
अनुमंडल प्रशासन ने यह कार्रवाई जियो साइबर कैफे और कैलाश साइबर कैफे में की. जियो साइबर कैफे के प्रोपराइटर सुधीर चौधरी और प्रभाष कुमार हैं. जबकि कैलाश साइबर कैफे के प्रोपराइटर कैलाश कुमार हैं. जियो साइबर कैफे से अनुमंडल प्रशासन ने 18 लाख 55 हजार 610 रूपये और कैलाश साइबर कैफे से 18 लाख 17 हजार के करीब में रूपये जब्त किए गए. कहा जा रहा है Bihar में हो रहे चुनाव को लेकर मनी ट्रांसफर के माध्यम से इस राशि को राजनीतिक लाभ को लेकर मंगाया गया था,जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.इस राशि की चुनाव में इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है.प्रशासन के द्वारा पैसे को जब्त कर लिया गया है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है.
मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि सूचना के आलोक में होटल ज्योति परिसर स्थित दो साइबर कैफे में छापेमारी की गई. जिसमें करीबन 35 लाख 20 हजार की राशि की बरामदगी की गई है. राशि को जब्त कर लिया गया है और मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मनी ट्रांसफर की जांच चल रही है. मामले को लेकर साइबर कैफे संचालक से पूछताछ की जा रही है.जब्त राशि के चुनाव में इस्तेमाल किए जाने के मामले को लेकर भी जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

मप्रः मंडी शुल्क की चोरी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अभ्युदय मध्य प्रदेश आयोजन के तीन दिन जनता के लिए रहे आनंददायी

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन




