अंबिकापुर/एमसीबी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के शासकीय हाई स्कूल दुबछोला में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक अंकेक्षण टीम प्रमुख रजनी सालोमन और शा.उ.मा.वि. डोमनहिल के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच हरिसिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी लोकेश्वर सिंह, एसएमडीसी अध्यक्ष अंगद प्रसाद, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, सदस्य शिवकुमार और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने अंकेक्षण की प्रक्रिया को और अधिक सहभागी और प्रभावशाली बनाया.
सामाजिक अंकेक्षण के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया गया. उपस्थित सदस्य बच्चों से सीधे संवाद कर उनके ज्ञान स्तर का परीक्षण किया. विद्यार्थियों ने संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत किए, जिससे उनकी पढ़ाई की मजबूत आधारशिला का पता चला.
अंकेक्षण में यह पाया गया कि कुल 102 नामांकित विद्यार्थियों में से 62 विद्यार्थी उपस्थित थे, यानी लगभग 61 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. विद्यालय का रखरखाव संतोषजनक पाया गया और सभी पंजीयाँ एवं शिक्षक डायरी सुव्यवस्थित थीं. प्राचार्य द्वारा प्रतिदिन अवलोकन एवं टीप लेखन भी किया जा रहा था.
विद्यालय परिसर में पेयजल के लिए बोरवेल की व्यवस्था, प्रयोगशाला और पुस्तकालय की सुविधाएं नियमित रूप से उपयोग में लाई जा रही हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता को और मजबूती प्रदान कर रही हैं. सामाजिक अंकेक्षण ने न केवल विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति का आकलन किया, बल्कि विद्यालय प्रबंधन और संसाधनों की समीक्षा भी की.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
उत्तराखंड में अबतक 78,826 एमएसएमई इकाइयां स्थापित, 57 प्रतिशत पर्वतीय क्षेत्रों में : मुख्यमंत्री धामी
गुजरात देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
राजस्थान परिचालक भर्ती: 2000 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, स्कूलों को होगा लाभ
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये` अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर News9 ग्लोबल समिट 2025 में चर्चा