Next Story
Newszop

खाद-बीज के लिए तरस रहे किसान, समय पर कैसे हाेगी बोआई

Send Push

धमतरी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिला में इन दिनों अन्नदाता किसान खाद, बीज की समस्या को लेकर लगातार सोसायटियों के चक्कर काट रहे हैं, सरकार फिर भी किसानों को राहत देने के बजाय केवल आश्वासन दे रही है।

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने चार जुलाई को खाद बीज की समस्या को लेकर ग्राम देमार में धरना प्रदर्शन किया। अंत में प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति का घेराव कर राजयपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम प्रभारी सिहावा विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि छग में किसानों की दशा भूपेश बघेल की सरकार में बेहतर थी, 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषणापत्र में किए वादे को पूरा किया गया जिसमे प्रमुख रूप से किसानों का कर्ज माफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत ‘किसानों के खाते में सीधे पैसा डाला जाता था जिससे प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध होने का अवसर मिला। किन्तु 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद किसानों की स्थिति फिर से बिगड़ने लगी है आज जिले के अंदर सोसाइटियों में खाद, बीज की कमी के चलते किसान भाई परेशान हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि किसानों को नगद खाद, बीज, बिजली की समस्याओं से लंबे समय से जूझना पड़ रहा है, जिससे किसानों को रबी फसल की बोनी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दुकानों में धड़ल्ले से खाद यूरिया डीएपी बिक्री प्रिंट से अधिक दामों में बेची जा रही है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा क़ी किसानों की बुवाई का कार्य चल रहा है, जिसके लिए रसायनिक खाद डीएपी उन्नत बीज की आवश्यकता होती है, लेकिन सहकारी समितियों में खाद बीज उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसके साथ ही बाजारों में मिलावटी और महंगे दामों में व्यापक रूप से किसानों के साथ लूट का कारोबार चल रहा है। पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने कहा कि प्रदेश के भाजपा शासन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे में महज 10 घंटे से कम ही बिजली दी जा रही है। अगर किसानों को 10 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए किसान अधिक मात्रा में फसल का पैदावार करेंगे। साथ ही साय सरकार के किसान विरोधी नीतियों क़ी जमकर आलोचना की गई। जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने कहा क़ी राज्य सरकार किसानों को लगातार प्रताड़ित करने का कार्य कर रहीं हैं। बोआई के समय खाद बीज के लिए तरसाया जा रहा है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। आभार ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू एवं संचालन जिला सचिव दयाराम साहू ने किया। इस अवसर पर पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, जनपद सदस्य प्रकाश पवार, योगेश मार्कण्डेय, दुर्गेश नंदिनी साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेश बाबर, ब्लाक कोषाध्यक्ष राजेंद्र देवांगन, महामंत्री युवराज शर्मा, नीलमणि साहू, जोन कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश साहू, अमरदीप साहू, पिपरछेड़ी पूर्व सरपंच संतोष हिरवानी, सेक्टर अध्यक्ष रघुवीर रामटेके, जिला सचिव दयाराम साहू, विक्रांत पवार, खिलेन्द्र साहू, प्रदेश सचिव एनएसयूआई गौतम वाधवानी, चंद्रहास साहू, स्नेहा देशमुख, देवेंद्र देवांगन, ललित यादव, पुष्पेंद्र साहू, गनेश्वरी कामड़े, वातंजलि गोस्वामी, नमन बंजारे, उदय साहू, सुदीप सिन्हा, तेजराम साहू, मोहन जांगड़े, उप सरपंच परमेश्वरी साहू, लता पटेल, पंच शिवकुमारी गायकवाड, रुक्मणी ध्रुव, किरण चतुर्वेदी, सोमेश्वर सिंह, राजकुमार चेलक, इतवारी मेश्राम, दशरथ मेश्राम, बुधराम रात्रे, सुरेश कुंभकार, पंकज कुंभकार, विजय कुंभकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now