Next Story
Newszop

मंत्री राजेश धर्मानी ने मंडी आपदा राहत के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू को सौंपे सहयोग के चेक

Send Push

बिलासपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को मंडी जिला के दौरे पर जा रहे थे, इस दौरान बिलासपुर जिले के मंडी भराड़ी क्षेत्र में प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी, हिमुडा बोर्ड के निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल सहित अन्य लोगों ने उनसे भेंट की। इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्मानी ने मुख्यमंत्री को जिला बिलासपुर के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न संगठनों की ओर से मंडी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए सहयोग राशि के चेक सौंपे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के उपरांत मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि मंडी जिला के थुनाग, गोहर और करसोग उपमंडलों में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने भारी जान-माल का नुकसान पहुंचाया है। इस संकट की घड़ी में बिलासपुर जिले के लोगों ने संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए आगे बढ़कर सहयोग किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए यह योगदान पीड़ितों की मदद के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। मंत्री धर्मानी ने जिला के अन्य नागरिकों से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में आगे आएं और अधिक से अधिक सहयोग देकर आपदा पीड़ितों की सहायता में भागीदार बनें।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now