रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . आगामी 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भाजपा, महानगर जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन रातू रोड स्थित नगर कार्यालय में बुधवार को किया गया.
कार्यशाला में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा, अजीत भगत, रवि मुंडा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, नकुल तिर्की, रेनू तिर्की, प्रदीप लकड़ा, अशोक मुंडा, राजू सिंह, संजीव चौधरी, विनय सिंह, ओम प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के तौर पर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को भाजपा धूमधाम से मनाएगी. पार्टी की ओर से धरती आबा की जयंति पर 150 कार्यक्रम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धरती आबा के व्यक्तित्व को दबाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा के संघर्ष को पहचान कर उन्हें सम्मान दिया. पूरे देश में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में स्थापित कर पूरे जनजातीय समाज को गौरवान्वित किया है.
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर पार्टी ने तय किए सभी कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचकर धरती आबा की जीवनी और उनकी संघर्ष को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजधानी के सभी शैक्षणिक संस्थान और स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम किए जाएंगे. 15 नवंबर को राजधानी के सभी 934 बूथों पर उनकी तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यकर्ता उनकी जीवनी पर प्रकाश डालेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

444 दिन की स्पेशल FD: SBI, केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज? जानें पूरी कैलकुलेशन





