अगली ख़बर
Newszop

दीवाली पर सफाई: हेरिटेज निगम ने रोजाना किया 1200 टन कचरे का निस्तारण

Send Push

जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीवाली से पूर्व घरों में चल रही साफ सफाई से हेरिटेज निगम प्लांटों पर रोज 1200 टन कचरे का निस्तारण किया जा रहा है. ये पिछले महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. आमतौर पर हेरिटेज निगम डोर टू डोर कचरा संग्रहण और सार्वजनिक स्थानों से एक हजार टन के करीब ही कचरा उठ रहा था. अक्टूबर के पहले सप्ताह में निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल की मॉनिटरिंग के बाद कचरे के संग्रहण में इजाफा हुआ है. निगम के 455 हूपर रोजाना करीब 1150 ट्रिप लगाकर कचरे का संग्रहण कर रहे है. ये संग्रहण आंकड़ा डोर टू डोर कलेक्शन और रोड स्वैपिंग का है. आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. अकेले परकोटे में हूपर 850 के करीब ट्रिप लगाकर कचरा संग्रहण कर रहे है. परकोटे में हैरिटेज निगम के करीब 60 वार्ड आते है. आयुक्त ने बुधवार को भी स्मार्ट सिटी में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर जाकर निरीक्षण किया और कचरा संग्रहण व्यवस्था को शत प्रतिशत करने का निर्देश भी दिए है.

पिछले महीने से 20 प्रतिशत अधिक कचरा हो रहा इकठ्ठा

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में वर्तमान में 455 हूपर के जरिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण 100 वार्डो से किया जा रहा है. सभी हूपर को निर्देश किया है कि वे सभी घरों से कचरा लें, हेल्पर की सहायता से लोगों को कचरा हूपर में ही डालने के लिए समझाइश करें. इसका सीधा असर निगम के कचरा प्रबंधन व्यवस्था पर हुआ है. अब हमारे प्लांट पर रोज औसतन 1200 टन तक कचरा पहुंच रहा है. जो कि और दिनों की अपेक्षा में 20 प्रतिशत अधिक है. साथ ही रोड स्वैपिंग में भी ओपन कचरा डिपो को खत्म किया जा रहा है. ये व्यवस्था दिवाली बाद भी जारी रहेगी. ज्यादा कचरा आने से निगम के प्लांटों पर इसे निस्तारित भी किया जा रहा है. परकोटे में 850 ट्रिप में एकत्र किया जा रहा कचरा वहीं, हेरिटेज निगम के परकोटा क्षेत्र में हूपर के 850 ट्रिप लगाकर प्रतिदिन 800 टन के करीब कचरे का निस्तारण किया जा रहा ही. ये कचरा संग्रहण हेरिटेज क्षेत्र में 60 वार्डो में किया जा रहा है. वहीं, निगम आयुक्त के निर्देश पर पिछले दो दिन में 23 ओपन कचरा डिपो खत्म किए गए है. जिनमें गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, सूरजपोल, रामगंज, किशनपोल बाजार से ओपन कचरा डिपो हटाकर सौन्दर्यकरण कार्य किया जा रहा है.

यहां किया जा रहा कचरा निस्तारित

हेरिटेज निगम के लंगडिय़ावास में बने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में हेरिटेज निगम की ओर से प्रतिदिन करीब 600 टन कचरा निस्तारित कर बिजली बनाई जा रही है. यहां से बिजली जमवारामगढ़ क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही है. सीकर रोड पर बने सेवापुरा प्लांट में गीले कचरे से खाद बनाकर निस्तारण किया जा रहा है. यहां करीब 250 टन कचरा भेज जा रहा है. मथुरादासपुरा डंपिंग यार्ड में करीब 300 टन कचरा निस्तारित के लिए भेजा जा रहा है. जहां पर एमआरएफ प्लांट और सीएनडी वेस्ट प्लांट और बायोरिमेडिशियन के लिए कचरे का उपयोग में लिया जा रहा है.

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें