Next Story
Newszop

डा. राजन सिंह ने संभाला मंडी जोन के आयुष उपनिदेशक का कार्यभार

Send Push

मंडी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । डा. राजन सिंह ने मंडी जोन के उपनिदेशक आयुष विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. राजेश कालिया ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उनके कार्यभार संभालने के साथ ही मंडी जोन को प्रदेश का सबसे युवा उपनिदेशक मिला है। मंडी जोन में मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और बिलासपुर जिले शामिल हैं।

डा. राजन सिंह इससे पूर्व जिला आयुष अधिकारी सिरमौर एवं बिलासपुर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। मूलतः जिला सिरमौर के नाहन नगर निवासी डा. सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान दुर्गम क्षेत्रों में आयुष विभाग को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने मंडी जिला के आयुष अधिकारियों, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी के चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ के साथ विस्तृत बैठक की और फीडबैक प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका फोकस चारों जिलों में आयुष संस्थानों की कार्यप्रणाली सुधारने एवं जनमानस को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाने पर रहेगा।

उप निदेशक ने बताया कि चारों जिलों के जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ क्षारसूत्र विधि के माध्यम से पाइल्स, भगंदर एवं फिस्टुला जैसी बीमारियों का प्रभावशाली इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षारसूत्र विधि से किए गए ऑपरेशनों में शत-प्रतिशत सफलता की संभावना रहती है, बशर्ते आधारभूत संरचना जैसे शल्यकक्ष, प्रशिक्षित आयुर्वेदिक चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो। सिरमौर व बिलासपुर में जिला आयुष अधिकारी के रूप में सेवाएं देते हुए उन्होंने पैरासर्जिकल प्रक्रियाएं, अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा तथा योग द्वारा उपचार को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया। अब उपनिदेशक मंडी जोन के रूप में उनका लक्ष्य इन सेवाओं को चारों जिलों में व्यापक स्तर पर लागू करना रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now