श्रीनगर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने शनिवार को कहा कि सरकार ने संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूलों के समय में संशोधन करने का फैसला किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव के संबंध में दोनों क्षेत्रों के निदेशकों और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव से प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव और संबंधित हितधारकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्कूलों के समय में संशोधन करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न हितधारकों की मांग के बावजूद कश्मीर में स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की कोई संभावना नहीं थी। हमने हाल ही में कई दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए थे। अगर ग्रीष्मकालीन अवकाश को और बढ़ाया जाता तो पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सर्वे भवन्तु सुखिन: हिन्दू का मूल आदर्श : डॉ. कृष्ण गोपाल
दलाई लामा एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
SSC CHSL भर्ती 2025: 3131 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रंग लगाई सफाईकर्मियों की मेहनत, स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के इन सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें लिस्ट