दमोह, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अनेक भाग इस समय जलमग्न हो गये हैं। 29 जुलाई की रात्रि से जिले में प्रारंभ हुई बर्षा कहीं कहीं काफी तेज हुई। जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेडा के अनेक ग्रामों में बाढ के हालात बने रहे। प्रशासन,पुलिस,आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य विभाग के अमले की सूझबूझता से हालांकि किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि क्षेत्र में कितनी धन हानि हुई है इसका आंकलन करने के लिये संबधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
क्षेत्रर में राशन एवं आवश्यक सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी न हो इसके निर्देश भी दिये गये है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र से होकर निकलने वाली व्यारमा नदी ने अपना रोद्र रूप हटा,पटेरा क्षेत्र में दिखाना प्रारंभ कर दिया है।
कलेक्टर कोचर बुधवार को स्वयं अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में लगे हुये हैं। उन्होने दमोह,हटा,गैसाबाद,पन्ना राज मार्ग में ब्यारमा के पुल को छति ग्रस्त होने पर बंद करने के आदेश जारी करते हुये वैकल्पिक मार्गों की घोषणा भी कर दी है। इधर तेंदूखेडा के समीप झापन में व्यारमा नदी के पुल पर पानी आने से वह बह गया। यहां सिर्फ पुल के पिलर दिखाई दे रहे हैं आवागमन इस मार्ग से पूरी तरह बंद हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
अगस्त में ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज़ होंगी? जानें यहाँ!
नसीब अपना अपना की खड़ीˈ चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
पोते के प्यार में पागलˈ हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
राजस्थान में बारिश का कहर: जयपुर, कोटा, अजमेर समेत 10 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट, पढ़े ताजा अपडेट