रायपुर 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला के प्राचीर से जीएसटी को लेकर ऐतिहासिक घोषणा की थी। इस घोषणा के पूर्ण होते ही व्यापारी वर्ग में उत्साह, उमंग एवं उल्लास छा गया। प्रधानमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को लेकर देशवासियों को ऐतिहासिक सौगात दी है। इस घोषणा का स्वागत व अभिनंदन करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने आज गुरुवार काे कहा कि यह घोषणा देशहित व जनहित में है। इससे आम नागरिकों को कर से राहत मिलेगी, जिससे खरीदी भी बढ़ेगी। यह घोषणा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ चेम्बर की टीम ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी को लेकर सुझाव दिया गया था। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा दी गई सुझावों को भी इस सुधार में शामिल किया गया है। ये हम सबके लिए गौरवशाली है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए एक विशेष तोहफ़े की घोषणा करते हुए कहा था कि इस दिवाली पर देश को अगली पीढ़ी काे जीएसटी सुधार मिलने वाले हैं, जो देश को आज मिल गया। बुधवार काे दिल्ली में आयाेजित जीएसटी परिषद की बैठक में वो फैसला लिया गया, जिसका अर्थव्यवस्था पर लॉन्ग टर्म असर दिखेगा। पहले जिस वस्तुओं पर 12 से 18% जीएसटी लगता था उसमें अब 5% लगेगा, 28% जीएसटी लगने वाले वस्तुओं को 18% प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है साथ भी अनेक वस्तुओं को जीएसटी से बाहर रखा गया है। इससे एमएसएमई क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम का हार्दिक स्वागत करते हुए इसे व्यापारी वर्ग एवं देशहित में अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने आगे कहा कि इससे व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी, कारोबारियों पर कर का बोझ घटेगा और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। छोटे और मध्यम कारोबारियों को कम टैक्स दर और सरल अनुपालन का लाभ मिलेगा। टैक्स घटने से वस्तुओं/सेवाओं की कीमत घटेगी, जिससे खरीदारी बढ़ेगी और व्यापार का वॉल्यूम बढ़ेगा। जीएसटी रिटर्न और नियमों को आसान बनाने के सुधार से समय और लागत दोनों की बचत होगी। इससे भारतीय व्यापारियों को विदेशी उत्पादों से प्रतिस्पर्धा करने में भी बढ़त मिलेगी।
इस ऐतिहासिक सौगात के लिए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एवं जीएसटी काउंसिल के सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। देशवासियों व व्यापारियों को ऐतिहासिक सौगात मिलने पर सभी को बधाई दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
जो बाइडेन के माथे पर उभरा गहरा निशान, डॉक्टरों ने बताया असली कारण
Bank Cash Deposit Rules- क्या बैंक मे कैश डिपॉजिट करने जा रहे हैं, तो जान लिजिए इसके नियम
अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,2,520 लीटर शराब लदे ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Flight Tickets- कम पैसों में फ्लाइट करना हैं बुक, तो आजमाएं ये ट्रिक्स
Hanuman Beniwal ने अब सीएम भजनलाल से कर दी है ये अपील