Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री की बुलाई शीर्ष नेताओं की बैठक का प्रचण्ड ने किया बहिष्कार

Send Push

काठमांडू, 1 मई . प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा आज बुलाई गई तीन शीर्ष नेताओं की बैठक का माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बहिष्कार किया है. इस बैठक के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता शेर बहादुर देउवा तो पहुंचे लेकिन प्रचण्ड की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.

देश की वर्तमान परिस्थिति और शांति प्रक्रिया के काम को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ओली ने तीन बड़े दल के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई थी. प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक संक्रमणकालीन शांति प्रक्रिया के बाकी कामों पर सहमति जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई थी. लेकिन प्रचण्ड की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.

उधर, प्रचण्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री बैठक बुलाकर अपनी मनमानी करते हैं और बिना सहमति के ही अकेले निर्णय करते रहते हैं, इसलिए प्रचण्ड ने बैठक में जाना उचित नहीं समझा. प्रचण्ड की निजी सचिव गंगा दाहाल ने कहा कि प्रचण्ड ने उस बैठक में जाना जरूरी नहीं समझा जिसमें सत्तारूढ़ दल के दोनों नेता सभी विषयों पर पहले ही सहमति कर लेते हैं और उनको बुलाकर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now