नई दिल्ली, 24 मई . लखनऊ में शुक्रवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में एक अनोखा और दुर्भाग्यपूर्ण विकेट देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होकर आउट हुए. आईपीएल 2025 में यह दूसरा मौका है जब कोई बल्लेबाज़ इस अंदाज़ में आउट हुआ है.
क्रुणाल पांड्या इस सीज़न हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने हैं. इससे पहले अभिनव मनोहर को इसी तरह का अजीबो-गरीब आउट देखा गया था. पूरे आईपीएल इतिहास की बात करें तो पांड्या अब इस तरह आउट होने वाले 17वें बल्लेबाज़ हैं.
यह घटना दूसरे इनिंग्स के 19वें ओवर में घटी जब पांड्या पैट कमिंस की गेंद का सामना कर रहे थे. वह यॉर्कर गेंद को खेलने के लिए क्रीज़ में काफी पीछे चले गए, लेकिन शॉट खेलते वक्त उनका बल्ला स्टंप्स से टकरा गया. गेंद बल्ले से नहीं लगी, लेकिन बल्ले से लगी गिल्लियां ज़रूर गिर गईं. इसके बाद पांड्या सिर हिलाते हुए मात्र 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
आईपीएल में सबसे पहले हिट विकेट का शिकार मुसाविर खोते बने थे. यह घटना 2008 में लीग के पहले सीज़न में हुई थी. तब से अब तक 17 खिलाड़ी इस तरीके से आउट हो चुके हैं.
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम 19 ओवर में 189 रन पर ही ढेर हो गई.
—————
दुबे
You may also like
मुकुल देव का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट: एक भावुक विदाई
पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8'
इंदौर में बरसात से पहले तोड़े जा रहे हैं जर्जर मकान
राज्य सरकार के सारे दावे खोखले, जनता बेहाल : अशोक गहलोत
वैश्विक सुरक्षा, नए विश्व व्यवस्था और भारत-यूरोप संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का शानदार इंटरव्यू, डेनमार्क दौरे से दुनिया को दिया मुँह तोड़ जवाब, देखें Viral Video