गुना, 1 जून . जिले के म्याना थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में एक विवाहिता की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत से हडक़ंप मच गया है. मृत महिला की पहचान 27 वर्षीय करिश्मा धाकड़ के रूप में हुई है, जिसकी रविवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
करिश्मा को गंभीर हालत में शनिवार दोपहर 2 बजे अस्पताल लाया गया था, जबकि उसके मायके पक्ष का आरोप है कि उसे शुक्रवार रात ही जबरन कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया था. इस घटना को लेकर परिजनों ने सीधे तौर पर ससुराल पक्ष—पति अनिल धाकड़ और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दोनों ही लगातार दहेज को लेकर करिश्मा को प्रताडि़त करते आ रहे थे. परिवार वालों के मुताबिक करिश्मा की शादी करीब तीन साल पहले देवपुर में हुई थी. तभी से घरेलू कलह और दहेज की मांग ने उसका जीवन नर्क बना दिया था.
उसकी मां और भाई ने बताया कि दो दिन पहले ही करिश्मा ने फोन पर रोते हुए अपने हालात बताए थे और कहा था कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी है. मृतिका के दो वर्षीय बेटे का भविष्य अब अनिश्चितता में झूल रहा है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ अभिषेक शर्मा
You may also like
The Business of IPL: How Team Owners Turn Cricket into Crores
राजस्थान में युवती ने फर्जी SI बनकर पुलिस सिस्टम को दी चुनौती, कई बार एकेडमी में घुसी लेकिन किसी को नहीं हुई खबर
सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्द हटाने का मुद्दा: जिन्होंने कभी माना ही नहीं संविधान, उन्हें इसमें बदलाव का कोई हक नहीं
पीरियड्स क्रैम्प्स के लिए लेती हैं पेनकिलर्स, हो सकता है इनफर्टिलिटी और हार्ट डिजीज, एक्सपर्ट ने बताया क्यों होता है ऐसा
हिंदुओं की हत्या और सीमा विवाद... बांग्लादेश को मिली सजा! BCCI ने क्रिकेट सीरीज पर सुनाया फैसला