जम्मू, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा (एजीएम) शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें वरिष्ठ खेल नेता और अधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त एसएसपी रंजीत सिंह चिब ने की. Indian हैंडबॉल टीम के पूर्व Captain और दिग्गज खिलाड़ी चिब ने कहा, खेल केवल पदक जीतने का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प की पहचान है. खेलों के माध्यम से हम स्वस्थ शरीर, मजबूत मस्तिष्क और एकजुट समाज का निर्माण कर सकते हैं.
महासचिव नीत कौर, जो हाल ही में ताइपेई में आयोजित 2025 वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में Indian महिला हैंडबॉल टीम की Captain रही हैं, ने प्रतिभा को पहचानने और उसे संवारने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, सफलता उसी को मिलती है जो निडर, केंद्रित और दृढ़ संकल्पित होता है. हमारे प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे सही मार्गदर्शन की जरूरत है.
बैठक में आगामी जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स के सफल आयोजन, जमीनी स्तर पर भागीदारी बढ़ाने, वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा हुई. महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि दूसरा जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स 5 से 9 नवम्बर तक जम्मू में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य अनुभवी खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और नई पीढ़ी को प्रेरित करना है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने कामरूप के विधायक को दी शुभकामनाएं
आज से राजस्थान में तेज बरसात, ओले और आंधी का ऑरेंज अलर्ट
महिला विश्व कप : भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड 'शर्मनाक', नहीं मिली एक भी जीत
साइबर पुलिस ने फर्जी एयरपोर्ट नौकरी दिलाने वाले ठग को किया गिरफ्तार
घर में कुछ जगहों पर इंटरनेट स्पीड क्यों कम हो जाती है? 99% लोग नहीं जानते वजह; जानें उपाय