देहरादून, 21 जून (Udaipur Kiran) । ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत जवानों को स्वस्थ रखने के लिए एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जॉलीग्रांट परिसर में एक अत्याधुनिक सुविधायुक्त व नवीन जिम का शुभारंभ किया। इस दौरान सेनानायक ने कहा कि व्यस्त दिनचर्या में स्वयं को फिट रखना एक चुनौती रहती है। जिसे पूर्ण करने के लिये जिम की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर सेनानायक ने जिम परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि एसडीआरएफ के लिए केवल तकनीकी दक्षता नहीं, अपितु शारीरिक व मानसिक फिटनेस भी उतनी ही अनिवार्य है। यह जिम एसडीआरएफ कार्मिकों को आपदा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में और अधिक सक्षम बनाने उपयोगी साबित होगा। यह जिम प्रशिक्षण रणनीति को नई दिशा देगा और जवानों के आत्मबल व फील्ड ड्यूटी के बीच संतुलन स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।
यह नवीन जिम अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फ्री वेट और स्ट्रेचिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए गए हैं। प्रशिक्षकों की निगरानी में जवानों को सुरक्षित, प्रभावी व उद्देश्यपूर्ण व्यायाम की सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में एसडीआरएफ उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर,सहायक सेनानायक सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत उप निरीक्षक जयपाल राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Video: देख आपका भी फुट पड़ेगा गुस्सा, कैंसर मरीज बुजुर्ग को सड़क किनारे छोड़ गए परिजन, फुटेज वायरल
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे मालदीव, पूरी सरकार पहुंची स्वागत के लिए, मोइज्जू ने लगाया गले
RCB खिलाड़ी यश दयाल पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप, जयपुर में POCSO एक्ट के तहज FIR दर्ज
अगर बारिशों में चाहिए शांति और सुंदरता तो राजस्थान की इस पिकनिक स्पॉ को जरूर करें एक्सप्लोर, आने के बाद यहां से लौटना हो जाएगा मुश्किल
स्मैक बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार, 18.58 ग्राम स्मैक बरामद